सोशल मीडिया पर नए लोगों से दोस्ती और बातें करना पसंद है तो सावधान होने की जरूरत है। कई बार स्क्रीन के पीछे छुपे चेहरे की सच्चाई कुछ और होती है और इसीलिए ऑनलाइन मिले शख्स के साथ आपनी जानकारी शेयर करना खतरे से खाली नहीं होता। अब केरल के एक कपल की लापरवाही से अकाउंट से लाखों रुपये कटने का मामला सामने आया है।
तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध के बावजूद लोग सतर्क नहीं रहते और आए दिन उन्हें चपत लगने की खबरें सुर्खियों में होती हैं। अब केरल के एक कपल पर जरा सी लापरवाही भारी पड़ गई और एक फेसबुक फ्रेंड पर भरोसा करने के चलते उनके अकाउंट से लाखों रुपये उड़ गए। फेसबुक फ्रेंड ने कपल का भरोसा जीता और बाद में उनको चूना लगा दिया।
फेसबुक के जरिए बढ़ाई पहचान
NRI युवक और उसकी पत्नी फेसबुक पर एक अनजान अकाउंट से जुड़े और उससे अच्छी दोस्ती हो गई। विदेश में रहने वाले युवक ने नए फेसबुक फ्रेंड से बाद में वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू की और स्कैमर ने भी खुद के विदेश में रहने का दावा किया। स्कैमर ने वादा किया कि भारत आकर कपल से मुलाकात करेगा और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीता। खुद के भारत आने की बात कहते हुए स्कैमर ने कपल का अकाउंट खाली कर दिया।
परेशानी बताते हुए मांगी मदद
दिसंबर, 2022 में इस ऑनलाइन दोस्त ने कपल से बात की और कहा कि वह भारत आया है। स्कैमर ने कहा कि कस्टम डिपार्टमेंट ने उसका सारा सामान सीज कर लिया है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है। स्कैमर ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सामान के साथ उसका 3 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी सीज कर लिया है और यह ड्राफ्ट रिलीज करवाने के लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है।
कपल ने ₹20 लाख से ज्यादा भेजे
ऑनलाइन दोस्त पर भरोसा होने के चलते कपल ने अपने बाकी दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से पैसे जुटाए और स्कैमर को भेज दिए। विक्टिम ने 11 अलग-अलग बैंक ट्रांसफर्स और एक UPI पेमेंट के जरिए कुल 20.05 लाख रुपये की रकम स्कैमर को 7 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच भेज दी। हालांकि, ये पैसे मिलने के बाद स्कैमर का मोबाइल नंबर बंद हो गया और वह गायब हो गया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
3 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट सीज होने और उसे छुड़वाने के लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत होने जैसी बात पर भरोसा करना कपल को भारी पड़ा। अब साइबर अपराध सेल में यह मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। कपल को उम्मीद थी कि ड्राफ्ट मिलते ही आराम से उनके सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे लेकिन उल्टा हुआ। अकाउंट से पैसे गंवाने वाले कपल को इतना सबक जरूर मिला है कि कभी किसी ऑनलाइन दोस्त पर भरोसा नहीं करना चाहिए।