नई दिल्ली. विभिन्न उत्पादों के लिए पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली साह पॉलिमर्स (Sah Polymers IPO) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को इश्यू के अंतिम दिन 17.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 56,10,000 शेयरों की पेशकश पर for 9,79,44,810 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल इंडिविजुअल्स इंवेस्टर्स (आरआईआई) की कैटगरी को 39.78 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 32.69 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से 2.40 गुना अभिदान मिला।
क्या है कंपनी के ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट में आज कंपनी के शेयर 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जोकि मंगलवार को शाम की तुलना में 10 रुपये है। सब्सक्रिप्शन के बाद जीएमपी में गिरावट निवेशकों के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है।
आईपीओ के तहत 1.02 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर 12 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को संभव है।