बंद मंडियां बारहों माह खुलवाने,तुमगांव हाईवे आंदोलन का संवैधानिक हल निकालने 61 सदस्यीय कमेटी का प्रथम बैठक 15 फरवरी को तुमगांव में आयोजित सत्याग्रह जारी-किसान मोर्चा
रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 315 वें दिन धान मिंजाई बेचाई की व्यस्तता के बाद भी लगभग 30 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज धरना सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच, नंदलाल सिन्हा,चैनुराम साहू,भुनेश्वर साहू,मोहन यादव,गोकुल यादव, लतेलु पटेल,कृष्ण कुमार साहू ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता चैनुराम साहू,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव,भुनेश्वर साहू,श्रीमती राधबाई सिन्हा,हीराबाई यादव,पंचवती यादव,मोहनबाई धीवर,चंद्रोतिन यादव आदि ने संबोधित किया।अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता चैनुराम साहू ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक समस्त अवैधानिक निर्माण कार्य के घेरे में आ गया है, इसे तो गांधीवादी तरीके से और भगवान भोलेनाथ का भजन गाते-गाते किसान चुटकी में उड़ा देंगे।तारेंद्र यादव उप सरपंच ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पंचवती राजव्यवस्था के मुताबिक कोई भी उद्योग स्थापित करने एवं अन्य निर्माण कार्य करने के पूर्व ग्राम पंचायत और ग्राम सभा से एन.ओ.सी. लिए बिना कुछ भी नहीं कर सकते।जबकि कानून विरोधी सारे कार्य भ्र्ष्ट उद्योगपति करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के संचालक द्वारा किया जा रहा है।
इसमें उद्योगपति और उनके दलाल नौकरशाहों को कभी सफलता नहीं मिल सकता। जीत किसान भाईयों की ही होगी।नंदलाल सिन्हा ने कहा कि हमारा यह आंदोलन सिर्फ करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के अवैधानिक निर्माण के साथ ही साथ महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी पटवारी, तहसीलदार,एसडीएम,जिलाधीश महासमुन्द के भ्र्ष्टाचार के भी खिलाफ है।जो कि जनता का सेवक न होकर भ्र्ष्ट उद्योगपति के व्यक्तिगत नौकर की तरफ काम कर रहें हैं।श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर लड़ाई लड़ नहीं सकता,जबकि भ्र्ष्ट उद्योगपति पैसे के मद में और शासन -प्रशासन सत्ता के मद में बेहोश रहकर कभी सही निर्णय नहीं ले सकता है।चंद्रोतिन यादव ने कहा कि प्रजातंत्रीय व्यवस्था में शासन और नौकरशाह प्रजा की बात नहीं सुनते तो जंगल राज पनपता है।महासमुन्द जिले के शासन प्रशासन किसानों की धौर्य का परीक्षा न ले अन्यथा प्रशासन को कोर्ट के कटघरे में खड़ा करने के लिए सत्याग्रही बाध्य होंगे।मोहन बाई धीवर ने कहा कि यह आंदोलन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के समस्त अवैधानिक निर्माण कार्य के खिलाफ है।