वॉशिंगटन. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बीते तीन दिनों में कई दौर के मतदान के बावजूद किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला और इसी कारण सदन की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी।
सदन में गुरूवार को हुए मतदान में कैलिफोर्निया से अमेरिकी कांग्रेसी के सांसद और सदन में रिपब्लिकन नेता केविन मैक्कार्थी अपराह्न दो और दौर के मतदान में बहुमत से कम वोट मिले।
435 सीटों वाला निचले सदन में रिपब्लिकन के पास डेमोक्रेट्स की अपेक्षा कम बहुमत है। जब तक स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता सदन किसी भी विधायी संबंधी कार्य नहीं हो सकते है।
सदन में श्री मैक्कार्थी को अधिकांश रिपब्लिकन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन प्राप्त है लेकिन कुछ कट्टरपंथी उन पर स्पीकर की शक्ति का विकेंद्रीकरण करने का दबाव बनाये हुए है।
अमेरिकी हाउस के 100 वर्षो के इतिहास में पहली बार स्पीकर के चुनाव में ऐसी स्थिति बनी है।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news