नई दिल्ली. टीम इंडिया की ओर से खेल चुके केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में अपने कमबैक मैच में धमाल मचा डाला। असम और महाराष्ट्र के बीच एलीट ग्रुप बी के खेले जा रहे मैच में केदार जाधव ने 283 गेंदों पर 283 रन ठोके और इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 12 छक्के निकले। महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 594 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में असम ने 80 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। महाराष्ट्र की ओर से केदार के अलावा सिद्धेष वीर ने 106 रनों की पारी खेली।
केदार जाधव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। वह ट्रिपल सेंचुरी लगाने से महज 17 रनों से चूक गए। केदार भारत की ओर से 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2014 में डेब्यू करने वाले केदार जाधव ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला था।
37 साल के केदार जाधव इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। जाधव के आउट होने के बाद महाराष्ट्र ने पारी घोषित की। केदार जाधव ने तीन साल बाद महाराष्ट्र के लिए कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है।