कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकेर के ग्राम घोटिया में एक ग्रामीण बुजुर्ग की लाश पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। आशंका है कि बुजुर्ग को मारकर फंदे से लटकाया गया है।
दरअसल पूरा मामला कांकेर से 7 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम घोटिया का है। मृतक बुजुर्ग दरियाव कुमेटी झाड़फूंक का कार्य किया करता था मृतक की पत्नी के अनुसार रात्रि 12:30 बजे चार अज्ञात नकाबपोश उनके घर पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाकर बुजुर्ग तांत्रिक को अपने साथ खिंचते लेकर जाने लगे, पत्नी के रोकने पर अज्ञात नकाबपोशो ने महिला को घर के अंदर बंद कर दिया। सुबह जब दरवाजा खुला तो देखा कि बुजुर्ग की लाश घर से कुछ दूरी पर लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। शरीर मे खरोच के निशान है। हत्या किए जाने का शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, शव का पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है।