ढेरों प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, ज्यादातर ऐसे प्लान्स महंगे होते हैं और लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। हालांकि, वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को ऐसे सस्ते प्लान से रीचार्ज का विकल्प मिल रहा है, जो पूरे साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री देता है।
वोडाफोन-आइडिया के पास प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और इसके कई प्लान्स Diney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देते हैं। कंपनी अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ एक्सट्रा डाटा का फायदा भी अपने ग्राहकों को दे रही है। हम एक खास प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें भरपूर डेली डाटा के अलावा ढेरों अतिरिक्त फायदे मिलते हैं।
इतनी है Vi के प्लान की कीमत
70 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की कीमत 901 रुपये है और इसमें 3GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान से रीचार्ज करने पर 48GB अतिरिक्त डाटा अलग से मिलता है। यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग तो देता ही है, इसके साथ रोज 100SMS भी मिलते हैं।
यह प्लान पूरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है। साथ ही Vi Hero Unlimited के साथ इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का ऐक्सेस मिलता है। इसके अलावा Vi movies & TV ऐप का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है।
डाटा रोलओवर की सुविधा देती है कंपनी
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है, यानी कि सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल ना किया गया डेली डाटा शनिवार और रविवार को यूजर्स को मिल जाता है। इसके अलावा डाटा डिलाइट सुविधा के साथ 2GB बैकअप डाटा हर महीने मिलता है, जिसे Vi ऐप में जाकर क्लेम किया जा सकता है।