लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ के प्रवास पर रहेंगे. होसबाले 14 जनवरी को अवध प्रांत की ‘कार्यसमिति की बैठक से लेकर विभिन्न ब संगठनात्मक बैठकों के जरिये संघ के शताब्दी वर्ष और आगामी लोकसभा चुनाव में संघ को सक्रिय करने पर मंथन करेंगे.
दरअसल, संघ 2024-25 में शताब्दी वर्ष मनाएगा. इस दौरान केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP की सरकार होना अत्यंत आवश्यक है. यही कारण है कि संघ और उसके वैचारिक संगठनों के पदाधिकारी चुनावों की जमीनी तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके चलते संघ और उसके वैचारिक संगठनों के पदाधिकारी चुनावों की जमीनी तैयारियों में जुट गए हैं.
होसबाले 10 जनवरी को लखनऊ आएंगे. 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी व गोरखपुर में गोरखपुर प्रांत की बैठक करने जाएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक होसबाले 14 जनवरी को राजधानी लखनऊ प्रांत की बैठक में प्रत्येक पंचायत तक संघ की शाखा स्थापित करने, विस्तारक तैयार करने, अयोध्या में राममंदिर निर्माण सहित राष्ट्रवाद से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने पर बात करेंगे.
बता दें कि 15 जनवरी को दत्तात्रेय होसबाले मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल में खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही वैचारिक संगठनों से भी बात करेंगे. 16 जनवरी को प्रचार विभाग की बैठक के साथ संपादकों से भी संवाद करेंगे.