– 15 जनवरी 2023 के बाद गीला और सूखा कचरा पृथक- पृथक नहीं देने वाले लोगों
– संस्थाओं से जुर्माना वसूलने की होगी कार्यवाही
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में रहवासियों एवं दुकानदारों को आवासीय परिसरों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट, काम्प्लेक्स में पहुंचकर गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई व्यवस्था हेतु अनुबंधित रामकी कंपनी एवं निगम के सफाई मित्रों को सफाई वाहन में देने की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु रायपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने समझाईश देकर निरन्तर जनजागरण अभियान वार्ड एवं जोन के स्तर पर चलाया जा रहा है. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की पहल पर नागरिक विभिन्न कॉलोनियों में आगे आकर रायपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने सूखा और गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर उसे निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने का संकल्प ले रहे हैँ.आज नगर निगम जोन क्रमांक 10 के वार्ड नम्बर 53 के क्षेत्र में स्थित गरिमा श्री अपार्टमेंट एवं एवेन्यु 144 अपार्टमेंट के रहवासियों एवं अपार्टमेंट के सफाई कर्मचारियों के मध्य सफाई को लेकर जनजागरण अभियान चलाया गया. नागरिकों ने सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई वाहन में सफाई मित्र को देकर रायपुर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने सहभागिता दर्ज करवाने का सामूहिक संकल्प लिया. नागरिक गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक करके देने के कार्य में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रहे हैँ. नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वार्डों एवं जोन क्षेत्रों में नागरिकों को प्रतिदिन घरों एवं दुकानों का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर देने जागरूक बनाने का अभियान चलाते हुए उन्हें जानकारी दी जा रही है कि 15 जनवरी 2023 के बाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं रामकी कंपनी के सफाई मित्रों को गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक नहीं देने पर जुर्माना करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी. सभी नागरिकों से सार्वजनिक मुनादी कर एवं निगम के सफाई वाहनों के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में सकारात्मक सोच के साथ गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक रखकर देने समझाईश देते हुए जनजागरण किया जा रहा है. महापौर श्री एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से रायपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने सभी नागरिकों से सहभागिता दर्ज करवाने अपने घर एवं दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक देने का विनम्र आव्हान किया है.