अम्बिकापुर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रन-वे सहित अन्य निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कर डीजीसीए द्वारा किए जाने वाले प्री एवं पोस्ट लाइसेंसिंग जांच की तैयारी भी जल्द करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन रन-वे, नाली निर्माण एवं टर्मिनल बिल्डिंग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एटीसी टावर स्थापना एवं आवश्यक उपकरणों को शीघ्र मंगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अगले चरण में टर्मिनल भवन के उन्नयन कार्य के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि अभी रन-वे में डामरीकरण का फाइनल लेयर हो गया है इसके बाद बीसी लेयर जनवरी के अंत तक हो जाएगा। एटीसी टावर के लिए उपकरण अगरतला से आने वाला है। रन-वे के दोनों ओर समतलीकरण का कार्य तथा पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। टर्मिनल भवन का उन्नयन कार्य करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा जिसमें अराइवल, डिपार्चर, सिक्युरिटी एरिया, वीआईपी लाउंज आदि का उन्नयन किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि 72 सीटर विमान परिचालन के लिए मां महामाया एयरपोर्ट में उन्नयन कार्य चल रहा है जिसमें रन-वे की लंबाई में वृद्धि तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से जारी है।
इस दौरान सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्रीमती अनिमा केरकेट्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।