नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ये उपलब्धि अपने नाम की है। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 9वीं बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था।
भारत की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। ODI क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम ने 9वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ये अब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज था, जिसने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 से ज्यादा का स्कोर 8 बार बनाया था, लेकिन अब भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है और श्रीलंका के खिलाफ नया इतिहास रचा है। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली ने 113 रन, रोहित शर्मा ने 83, शुभमन गिल ने 70 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए।