रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है। आज अखंड धरना सत्याग्रह 320 दिन मौसम खराबी के बाद भी लगभग 25 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता यादव उप सरपंच,कुमार बरिहा, धर्मेंद्र यादव,लतेलू पटेल,चमरूराम यादव,सुधुराम पटेल ने किया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह सभा में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता नंदकिशोर यादव,उदयराम चंद्राकर, सुधुराम पटेल,रामूदास मानिकपुरी, श्रीमती राधाबाई सिन्हा,पंचवती यादव,जागेश्वरी सिन्हा,फुलेश्वरी यादव,बनवासा बाई यादव आदि ने संबोधित किया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हमारे लड़ाई करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा जो उद्योग निर्माण कर रहा है वह अवैधानिक रूप से और कानून विरोधी है। इस औद्योगिक कारण को हम लोग नहीं रोक पाए तो यह सच मानिए कि तुम गांव से लेकर सरायपाली तक समस्त बड़े उद्योग लग जाएंगे ।क्योंकि सबसे अधिक लोहा,कोयला का खदान छत्तीसगढ़ में है।15 जनवरी तो तुमगांव में जुटेंगे किसान प्रमुख।महासमुन्द सहित 600 गांव में तुमगांव खैरझिटी में चल रहे आंदोलन को लेकर चलेगा किसान जोड़ो रथयात्रा।राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे नेतृत्व करेंगे। उदयराम चंद्राकर ने कहा कि शोषक उद्योगपति द्वारा राजनेता,भ्रष्ट एवं दलाल नौकरशाहों को गले के आते तक कमीशन खिलाए हैं।इसलिए सभी पक्ष विपक्ष के राजनेता,नौकरशाह कौरवों की तरह चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।केवल अकेला छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा और नेतागण धरती माता की रक्षा और क्षेत्र के हरियाली,खुशहाली के लिए लड़ रहे हैं।इस लड़ाई में किसानों की अवश्य ही जीत होगी।श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि धरती माता की रक्षा के लिए हम लोगों को तन-मन-धन लगाकर लड़ाई लड़ना है।क्योंकि लाखों-लाख हमारे किसान अन्नदाता और उसके उनके संतानों की भलाई इस लड़ाई के साथ जुड़ा हुआ है।श्रीमती सरस्वती वैष्णव व पंचवती यादव ने श्रीमती राधाबाई सिन्हा के बात को समर्थन करते हुए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने की बात कही।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news