दंतेवाड़ा, शासन प्रशासन द्वारा सुदूर अंचल क्षेत्रों में आवागमन सुविधा को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। बदलते वक्त के साथ सड़कें जीवन का अभिन्न अंग बन गया हैं। जिले के अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित तथा दूरस्थ अंचल के ग्रामों में आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अपने इरादों को मजबूत करते हुए सड़क का निर्माण में लगे रहे जिसके फलस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र के गांव भी जिला मुख्यालय से जुड़ गये है। दंतेवाड़ा जिले में कवलनार-पंडेवार से गोंदपाल 2.25 किमी की सड़क बनाई गयी है। जिले में सड़कों का जाल बिछाते हुए विकास और उन्नति के लिए लोगों को गति प्रदान कर उनकी समावेशी विकास सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क निर्माण के पश्चात सुचारू आवागमन होने से ग्रामीणों को चिकित्सा संबंधी सुविधा एवं हाट बाजार आने जाने में सुविधा हो रही है। मुख्य मार्ग तक पहुंचना आसान हो गया है। सड़क निर्माण से पहले यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मार्ग पहुंचविहीन था आवागमन में समस्या होने के कारण ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में हालात और ख़राब हो जाते थे। कीचड़ भरी सड़क संचार का एकमात्र साधन थी। गांवों में उत्पादित सब्जियों हो या व्यापार ग्रामीणों के जीवन में काफी मुश्किलें थी स्कूल एवं स्वास्थ्य सबंधी सुविधा पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था रोजगार में अवसरों की कमी थी। बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती थी। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए कवलनार-पंडेवार से गोंदपाल सड़क निर्माण कार्य अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य की लागत राशि 115.60 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब मार्ग के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के आम जनता लाभान्वित हो रहे हैं। सड़क निर्माण हो जाने से क्षेत्र के विकास में गति आयी है, आवागमन सुचारू होने से ग्रामीणों में हर्ष है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
सीबीआई ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाला में तीन और आरोपितों को किया गिरफ्तार
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news