रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 321 दिन मौसम खराबी के बाद भी 21दिन किसान, जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदकिशोर यादव,नंदकुमार साहू,नंदलाल सिन्हा, नंदलाल पटेल,दशरथ सिन्हा,सुखालू सतनामी,नाथूराम सिन्हा ने किया। आज अखण्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को कवि एवं प्रसिद्ध रामायण टीकाकार नंदकुमार साहू,नंदकिशोर यादव,हेमसागर पटेल,सरजूराम यादव,श्रीमती राधाबाई सिंहा,सरस्वती वैष्णव, ललिता साहू,हीराबाई यादव, चंदौतिन यादव,पंचवतीं यादव आदि ने संबोधित किया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि करणी कृपा एवं पावर प्लांट प्लांट के मालिक द्वारा जीतने भी गैर कानूनी उद्योग निर्माण में अपनाया जा रहा है उसे इस अंचल के किसान भाई किसी भी तरीके से नहीं रोके तो मान लीजिए भ्रष्ट उद्योगपति द्वारा इस आदिवासी बाहुल एरिया को मनमानी से जकड़ लेगा। इसलिए इस अंचल के किसान भाई दल बंदी गुटबंदी से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र की हरियाली,खुशहाली को बचाने के लिए एक मंच से लड़ाई लड़ने की सख्त जरूरत है।नंदकुमार साहू वरिष्ठ कवि और रामायण के प्रसिद्ध टीका कार ने कहा कि इस नेशनल हाईवे में करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट निर्माण के लिए समस्त कानून कायदा को ताक में रखकर शासन प्रशासन एवं उद्योगपति अपवित्र गठबंधन कर प्रजातंत्र का गला घोटा जा रहा है।ऐसा उदाहरण पूरे भारतवर्ष में शायद ही किसी क्षेत्र में होगा।हेमसागर पटेल ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक द्वारा किसानों के कृषि भूमि, शासकीय भूमि को कब्जा कर बाउन्ड्रीबाल बनाकर किसानों को उनके भूमि पर आने-जाने से रोक लगा दिया है।जबकि किसानों द्वारा शिकायत भी किया गया है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। यहां से इस उद्योग को नहीं भगाने से क्षेत्र के जल,जंगल,जमीन,जीव,जंतु,हरियाली और खुशहाली तबाह हो जाएगा।श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्ट शासन-प्रशासन और उद्योगपति चेत जाएं,अन्यथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस,भाजपा के प्रत्याशियों की जनता के कटघरे में खड़ा कर आम मतदाता पूछेगी कि अब किस मुंह से जनता से वोट मांगने आए हो।पहले तो किसान और आम जनताओं की बात सुनने के लिए गूंगे और कौरव का रोल अदा करते रहे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-ठंड घटने से 4 दिनों में तीन डिग्री चढ़ेगा रात का पारा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-मरवाही में ताबड़तोड़ छापेमारी में 992 बोरी अवैध धान जब्त
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news