बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। शाहरुख करीब चार साल बाद फिल्म पठान (Pathaan) से कमबैक कर रहे हैं और फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं इससे पहले फिल्म के गाने भी हिट हुए। इस बीच शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा और फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए, जिस में एक सवाल उनकी लव लाइफ से भी जुड़ा रहा।
कौन थी शाहरुख खान की पहली गर्लफ्रेंड?
ट्विटर पर बीते दिन #askSRK सेशन के दौरान शाहरुख खान ने फैन्स के कई सवालों केजवाब दिए। ऐसे में एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी लव लाइफ को लेकर एक सवाल पूछा। फैन ने शाहरुख खान से उनकी पहली गर्लफ्रेंड का नाम पूछ। फैन ने ट्वीट किया- कौन थी आपकी पहली गर्लफ्रेंड?इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा- ‘मेरी पत्नी गौरी।’ शाहरुख खान के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया है।
पठान, जवान और डंकी में आएंगे नजर
शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं। पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।