रायपुर। लूट और चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल जब्त किया गया है। रायपुर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाईल पर कर देते थे। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना मिली कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मिश्रा ढसबा सरोरा पास कुछ व्यक्ति फोन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहें है। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 5 फोन मिला। पूछताछ करने पर उनके द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों के फोन चोरी करना स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
डोमन बंछोर पिता महेन्द्र बंछोर उम्र 23 साल निवासी बीरगांव ईतवारी बाजार पानी टंकी के पास थाना उरला रायपुर।
पप्पू ठाकुर पिता तुलस ठाकुर उम्र 22 साल निवासी मंगल बाजार गुढ़ियारी सुमीत बाजार के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।
विकास साहू उर्फ बजरंग पिता रामरतन साहू उम्र 25 साल निवासी छोटे राम नगर गरीबा दुकान के सामने थाना गुढ़ियारी रायपुर।