तुमगांव। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 323वें दिन लगभग 25 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव, उदय चंद्राकर,भोला यादव,शोभित पटेल ने किया।आज अखण्ड धरना सत्याग्रह के 323 वें दिन 15 दिसम्बर 2022 को महासमुन्द विश्राम गृह में मुख्यमंत्री जी से किसान मोर्चा के सत्याग्रही किसान प्रतिनिधि मंडल ने 702 पेज का प्रमाणित दस्तावेज के साथ मांग पत्र सौंपकर चर्चा के दौरान जिलाधीश महासमुन्द के बारे में शिकायत की गई कि समय देने के बाद भी किसानों से मिलते ही नहीं हैं।सत्याग्रही किसानों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने जिलाधीश महासमुन्द को आदेश दिया कि किसानों के साथ बैठकर बिंदुवार चर्चा कर समस्या का संवैधानिक हल निकालें।उसी आदेश के मुताबिक आज 12 जानवरी को पुलिस कंट्रोल रूम महासमुन्द में समन्वय बैठक प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई।समन्वय बैठक में किसान मोर्चा की ओर से किसान नेता वेगेंद्र सोनवेर,अशोक कश्यप,नंदकिशोर यादव,चैनुराम साहू,उदयराम चंद्राकर,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव,हेमसागर पटेल, रुपसिंह नेताम,मनराखन ठाकुर, श्रीमती राधबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर।वहीं प्रशासन की ओर से एडीएम महासमुन्द,एएसपी महासमुन्द,एसडीएम,तहसीलदार महासमुन्द,नायब तहसीलदार पटेवा, एसडीओपी महासमुन्द,थाना प्रभारी तुमगांव।कंपनी प्रबंधन की ओर से निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान थे।आज सत्याग्रही किसान प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय दोपहर 12.30 बजे हुई।जिसमें किसानों ने मांग रखी कि बिना सीमांकन एवं अवैध निर्माण किया जा रहा रहा है।जिसे करणी कृपा उद्योग के प्रबंधक द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण कार्य नहीं होना बताया।इस पर किसानों ने दावा किया कि पक्का निर्माण हुआ है,शासकीय भूमि, काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि पर बलात कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।जिस प्रशासन ने 15 दिन में सीमांकन के साथ ही साथ समस्त निर्माण कार्य की जांच करने के आदेश जारी किया है।15 दिन के उपरांत प्रशासन पुनः त्रिपक्षीय वार्ता करेगा।किसानों ने संवैधानिक स्थिति हल निकलते तक सत्याग्रह जारी रखने का निर्णय लिया है।आज अखण्ड सत्याग्रह को नंदकिशोर यादव,कुमार बरिहा, कौशिक यादव,श्रीमती हीराबाई यादव,सुकवारो साहू,पंचवती यादव आदि ने संबोधित किया।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सरकारी नियुक्तियों और तबादलों पर लगेगी रोक
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-बालोद के गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष की हथकड़ी वाला फोटो वायरल
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news