राजनांदगांव: डोंगरगांव पुलिस अनुभाग के गैंदाटोला थानांतर्गत मुंजालकला गांव में एक तलाकशुदा महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात को एक अज्ञात आरोपी ने महिला की कू्रर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंजालकला में महेश्वरी यादव नामक महिला अकेली रहती थी। गत् वर्ष अप्रैल में उसका विवाह हुआ था, लेकिन कुछ महीनों में ही उसका तलाक हो गया था। रोजी-मजदूरी के लिए महेश्वरी चंद्रपुर में काम कर रही थी। कुछ दिनों से वह गांव में आकर रहने लगी थी। आज सुबह उसकी लाश खून से लथपथ हालत में घर में मिली। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाहिर करते पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।