तुमगांव । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 325 वें दिन लगभग 30 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदकिशोर यादव,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव उप सरपंच, रामुदास मानिकपुरी,नंदलाल पटेल, तोषण सिन्हा,हेमसागर पटेल ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता चैनुराम साहू,उदयराम चंद्राकर, बिषरू सिन्हा,रामचरण यादव, दशरथ सिन्हा,श्रीमती राधबाई सिन्हा, ललीता साहू,श्यामाबाई ध्रुव आदि ने संबोधित किया।आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता चैनुराम साहू ने कहा कि समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा,प्रदेश के सभी बंद मंडियों को खुलवा कर बारहों माह खरीदी बिक्री की व्यवस्था कराने,आत्महत्या करने वाले किसान कांतिलाल साहू के परिवार को मुआवजा,तुमगांव नेशलन हाईवे में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने चल रहे किसान आंदोलन को गति देने, नेशनल हाईवे रोको,महासमुन्द में किसान आमसभा,गांव-गांव किसान जोड़ों रथयात्रा,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेश की जिलाधीश महासमुन्द द्वारा अवहेलना करने के विरोध में जागरण के लिए कल 15 जनवरी 2023 को दोपहर 01.00 बजे साहू समाज सामुदायिक भवन तुमगांव में बैठक रखी गई है।जिसमें सैकड़ों किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे।राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,दाऊ जी. पी.चंद्राकर,छन्नू साहू,लालाराम वर्मा करेगे संबोधित और बनेगा रणनीति।उदयराम चंद्राकर ने कहा कि हमारा यह लड़ाई सिर्फ करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के अवैधानिक निर्माण कार्य नहीं है,वरन विश्व धरोहर सिरपुर,बारनवापारा अभयारण्य,कोडार बांध,क्षेत्र हरियाली खुशहाली के साथ ही साथ महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी पटवारी, तहसीलदार,एसडीएम,जिलाधीश महासमुन्द के भ्र्ष्टाचार के भी खिलाफ है।जो कि जनता का सेवक न होकर भ्र्ष्ट उद्योगपति के व्यक्तिगत नौकर की तरह काम कर रहे हैं।बिषरू सिन्हा ने कहा कि इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर लड़ाई नहीं लड़ सकता,भ्र्ष्ट उद्योगपति पैसे के मद में और शासन प्रशासन सत्ता के मद में बेहोश रहकर कभी भी सही निर्णय नहीं ले सकता है।प्रजातंत्रीय व्यवस्था में शासन और नौकरशाह प्रजा की बात नहीं सुनते हैं तब जंगल राज पनपता है और यही महासमुन्द जिले में हो रहा है।ललीता साहू ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के अवैध निर्माण पर जांच से भ्र्ष्ट उद्योगपति के सभी काले कारनामें सामने आ जायेंगे।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान एक बार फिर से हंगामा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में हंगामा,विधायक मोतीलाल साहू का हुआ विरोध
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news