नई दिल्ली. हर वर्ष 15 जनवरी का दिन भारत में सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 1949 में इसी दिन केएम करियप्पा भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे। तब से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी। आजादी के बाद सेना के पहले दो चीफ ब्रिटिश थे। 1986 में उन्हें बेहतरीन सैन्य सेवाओं के लिए करियप्पा को पंच-सितारा रैंक फील्ड मार्शल से सम्मानित किया गया। 15 जनवरी को आर्मी डे पर भव्य आर्मी डे परेड का आयोजन होता है। आर्मी डे के तमाम कार्यक्रमों में से यह सबसे बड़ा आयोजन होता है। आर्मी चीफ सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण करते हैं।
इस बार इंडियन आर्मी डे का प्रमुख कार्यक्रम यानी भव्य सेना दिवस परेड बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है। इस साल से सेना दिवस समारोह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है और इसका आयोजन देश के विभिन्न फील्ड कमान में किया जाएगा। इसका उद्देश्य नागरिक समाज के साथ संबंध को और गहरा करना है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है जिन्होंने अपने देश और लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
आज आप भी भारतीय थल सेना दिवस पर ये मैसेज और तस्वीरें शेयर कर करें सेना को सलाम ( Happy Indian Army Day Wishes, Messages, Quotes, Photo, Images )
आओ सेना और वीर जवानों का सम्मान करें
शहीदों की कुर्बानी और शहादत को याद करें
जो मर मिटे देश पर, उन्हें सर झुकाकर सलाम करें
Happy Indian Army Day
भारत का वीर जवान हूं मैं
शौर्य, वीरता, पराक्रम से भरा हूं मैं
जख्मों से भरा सीना है मेरा
लेकिन दुश्मनों के लिए चट्टान हूं मैं
Happy Indian Army Day
शौर्य, वीरता, पराक्रम, अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक भारतीय सेना के सभी वीरों को नमन।
Happy Indian Army Day
जानें 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है भारतीय थल सेना दिवस
सरहद पर बनके यमराज
दुश्मन कांपे सुन आवाज
निगाहें रखे जैसे बाज
दम ऐसा जैसे बादलों की गाज
Happy Indian Army Day
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चलकर देख लेना
Happy Indian Army Day
अपना घर छोड़कर सरहद को अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को धर्म बना लिया
Happy Indian Army Day
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी, बस चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
Happy Indian Army Day