रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न इलाकों में निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री साहू ने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करें। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने आज रायपुर के गोगांव अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रिज निर्माण से संबंधित अधिकारियों से कहा कि रेलवे से समन्वय कर कार्य समय पर पूर्ण करें। मंत्री श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बचे कार्यों को त्वरित गति से पूरा करें ताकि इसका शीघ्र लोकार्पण हो सके और आम नागरिकों को इन क्षेत्रों में सुविधाजनक यातायात का लाभ मिल सके। वही उनके साथ ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
श्री पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन गोगांव अंडर ब्रिज कार्य की धीमी प्रगति पर पुराने ठेकेदार का टेंडर निरस्त किया गया और नए सिरे टेंडर प्रक्रिया पूरी कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिले और लोगों को सुगम यातायात का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि गोगांव अंडर ब्रिज में इलेक्ट्रिकल और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही इसे क्षेत्र वासियों के लिए प्रारम्भ कर दिया जायेगा कार्यक्रम के दौरान रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आर डी ए उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा महेश शर्मा शिव सिंह ठाकुर जी कन्हैया अग्रवाल मोहित घृतलहरे नंदू बंजारे एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे