कांग्रेस से सांसद शशि थरूर केरल के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं, हालांकि अब उनकी इच्छा में बदलाव देखा गाय। हाल ही में एक शशि थरूर ने अपने बयान को बदलते हुए कहा कि फिलहाल उनकी यह इच्छा नहीं है और वह अपने पिछले 14 साल की राजनीति को ऐसे ही जारी रखना चाह रहे हैं।
शशि थरूर ने एक मलयालम चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अभी इस भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए वह पहले की ही तरह राजनीति में हिस्सा लेना चाहते हैं। केरल में विधानसभा चुनाव 2026 में होने वाले हैं।
थरूर ने पहले इच्छा जताई थी वह केरल के सीएम के तौर पर यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह जनता की परेशानियों को जानने के बाद उनकी आवाज बुलंद करेंगे।
‘पार्टी ही निर्णय करेगी – कौन लड़ेगा चुनाव’
थरूर के सीएम बनने की इच्छा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के सांसद हिबी ईडन ने बताया कि कौन किस पद के लिए चुनाव लड़ेगा, पार्टी आला कमान तय करेगी। एक सांसद स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए फैसला नहीं कर सकता है। यह पार्टी तय करेगी कि उसे राज्य के लिए सेवा देने की जरूरत है या नहीं। ईडन ने कहा कि थरूर के केवल सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं यह पार्टी का निर्णय होगा।