रायपुर।साई बाबा हॉस्पिटल व उषा फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 16 जनवरी से 26 जनवरी तक बुजुर्गों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आंखों से संबंधित रेटिना, ग्लूकोमा व दंत, बीपी, शुगर जांच सम्मिलित है।
राजेन्द्र नगर स्थित एसबीएच आई हॉस्पिटल में आयोजित नेत्र जांच शिविर के बारे में डॉ. आशीष महोबिया ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत हमारे द्वारा उषा फाउंडेशन के साथ मिलकर निःशुल्क बुजुर्ग नेत्र जांच शिविर दिनांक 26 जनवरी तक रहेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का जांच निःशुल्क किया जाएगा जिसके लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है, पंजीयन के लिए 9644099925 में कॉल करके नाम दर्ज करा सकते है व अन्य समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।