आज दिनांक 16.01.23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस की रक्षा टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कालीबाड़ी रायपुर स्थित गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल के सहयोग से रैंगिंग और इसके परिणाम विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर द्वारा छात्राओं को रैंगिंग से संबंधित कानून छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्थाओं में प्रताड़ना, रैगिंग का प्रतिषेध अधिनियम 2001, की जानकारी दी गयी। जिसमें रैगिंग को समझाते हुए बताया कि किसी छात्र के साथ मजाकपूर्ण व्यवहार या ऐसे कार्य करना या कराना जिससे मानवीय मूल्यों का हनन, व्यक्ति का अपमान प्रदर्शित हो, जो शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का कारण बनता हो उसे रैगिंग कहते है। रैगिंग करने पर दण्ड के प्रावधान तथा रैगिंग के विरोध करने संबंधी अधिकारों से अवगत कराया गया तथा छात्राओं को साईबर संबंधी अपराधों व उनसे बचने के उपाय सहित, घरेलु हिंसा और महिलाओं के साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई तथा छात्राओं से कैरियर गाइडेंस संबंधी चर्चा भी की गई।
इसके साथ ही हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों के संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर पुलिस से सरिता यादव (ए.एस.आई), सीमा दुबे (ए.एस.आई), प्रीति लकड़ा, आरती कुर्रे एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय से उप-प्राचार्य डॉ. राजेश अग्रवाल, एंटी रैंगिंग सेल के प्रभारी श्रीमती कविता सिलवाल, डॉ. अमिता तेलंग, श्रीमती रात्रि लहरी, कु. पुनम कंटकार एवं कालेज की समस्त छात्रायें उपस्थित रहीं।