तुमगांव । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज सत्याग्रह के 326 वें दिन दोपहर को 2:00 बजे कर्मा भवन तुमगांव में महासमुंद जिला के प्रमुख पदाधिकारी एवं अखंड धरना सत्याग्रह के संचालक मंडलों की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने किया। बैठक में किसानों की प्रमुख मुद्दा विश्व धरोहर सिरपुर,किसान और महासमुंद शहर को औद्योगिक प्रदूषण से बचाने, राज्य के सभी बंद मंडियों को खुलवाने,समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने,आत्महत्या करने वाले किसान कांतिलाल साहू परिवार को 50 लाख मुआवजा दिलाने के मुद्दों को पूरा कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान कराने हेतु 0 7 फरवरी से 25 फरवरी तक गांव गांव किसानों को किसानों से जोड़ों किसान रथयात्रा करने का निर्णय लिया गया है।यह किसानों को किसानों से जोड़ो किसान रथयात्रा महासमुंद,रायपुर,नया रायपुर बलौदाबाजार,दुर्ग,धमतरी,गरियाबंद बेमेतरा, कवर्धा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्र में सघन रूप से गांव गांव घूमेगा। इस रथयात्रा को सफल बनाने के लिए रायपुर राजधानी में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है।राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने यह भी कहा कि इस किसान जोड़ो रथयात्रा का शुभारंभ राजधानी के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर से प्रांगण से पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ होगा और आरंग विधानसभा में होते हुए संडी,भैंसा के क्षेत्र में प्रथम दिन यात्रा पूरा कर कुरूद कुटेला में रात्रि विश्राम किया जाएगा।
दूसरे दिन कुरूद कुटेला से होते हुए समोदा बैरकपुर से पारकर सिरपुर परिक्षेत्र का सघन किसान रथ यात्रा के माध्यम से किसानों में अलख जगाने का काम किया जाएगा महासमुंद विधानसभा में 4 दिवसीय किसान रथ यात्रा,खल्लारी विधानसभा में दो दिवसीय बसना विधानसभा में एक दिवसीय अभनपुर विधानसभा एवं नया रायपुर विधानसभा कुरूद धमतरी विधानसभा एकदिवसीय पाटन विधानसभा दो दिवसीय,एक दिवसीय बेमेतरा कवर्धा जिला में किसान रथयात्रा धूमधाम से निकलेगा।राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री दुबे जी ने कहा कि 25 फरवरी को किसान जोड़ो रथ यात्रा समापन के दिन भव्य किसान आमसभा महासमुंद में संपन्न होगी।उन्होंने यह भी बताया किसानों की उपरोक्त मांगों को मनवाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान नेशनल हाईवे रोको आंदोलन और जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया है।बइठका को किसान नेता छन्नू साहू,लालाराम वर्मा,गिरधारी ठाकुर,डॉ.पंचराम सोनी,गोवर्धन वर्मा,अशोक कश्यप,चंद्रप्रकाश साहू,विमल ताम्रकार,गुलसेर अली, बृजबिहारी साहू,नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू,गणपति पटेल,तारेंद्र यादव,नंदलाल सिन्हा,अलखराम साहू,लुकेश्वर सेन,श्रीधर चंद्राकर, नारायण साहू,हेमसागर पटेल, घनश्याम पटेल,बिषरू सिन्हा,डेरहु साहू,श्रीमती राधबाई सिन्हा आदि ने संबोधित किया।किसान बइठका का संचालन उदयराम चंद्राकर ने किया।