रायपुर। राजधानी रायपुर के सार्वजनिक स्थान पर गोली चलने से हड़कंप मच गया। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर हवाई फायरिंग की गई। आरोपी उमेश सिंह को धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर हवाई फायरिंग किया है। पुलिस द्वारा उमेश सिंह से पूछताछ करने पर उसने 315 बोर राइफल से सार्वजनिक स्थान पर फायर करना बताया। मौके पर राइफल रखने के संबंध में नोटिस दिया। राइफल के लाइसेंस की मियाद दिनांक 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया है। जिस पर आरापी के विरूद्व धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के पास जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है।