अगर आपके पास बड़ी स्क्रीन वाला पुराना टीवी है या फिर गुजरे जमाने का डब्बा टीवी बेकार पड़ा हुआ है, तो उसे आसानी से स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। जरा से बदलाव के बाद आप पुराने टीवी को ना सिर्फ इंटरनेट से कनेक्ट कर पाएंगे बल्कि लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का वीडियो कंटेंट भी उस स्क्रीन पर आसानी से स्ट्रीम किया जा सकेगा।
पुराने टीवी को स्मार्ट बनाने का काम स्ट्रीमिंग डिवाइसेज की मदद से किया जा सकता है लेकिन उनमें से ज्यादातर काफी महंगे आते हैं। ऐसे में कोई भी पुराने टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए हजारों खर्च करने के बजाय नया स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद करेगा। खास बात यह है कि अमेजन सेल में करीब 2000 रुपये खर्च करते हुए ही आप ऐसा कर पाएंगे।
खरीद सकते हैं Amazon Fire TV Stick Lite
वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए सबसे सस्ते में ग्राहकों को Fire TV Stick Lite खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस प्रोडक्ट की कीमत वैसे तो 3,999 रुपये है लेकिन Amazon Great Republic Day Sale में इस प्रोडक्ट को 2,299 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस डिवाइस को अन्य ऑफर्स के साथ यूजर्स और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये हैं Amazon Fire TV Stick Lite के फायदे
अमेजन का यह स्ट्रीमिंग डिवाइस किसी भी डिस्प्ले के HDMI पोर्ट में प्लग किया जा सकता है और इसके बाद डिस्प्ले को स्मार्ट टीवी में बदल देता है। इसके साथ दिए गए रिमोट की मदद से टीवी पर दिख रहा कंटेंट नेविगेट और ऐक्सेस किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स को WiFi कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। यह प्रोडक्ट प्लग-इन करने के बाद यूजर्स स्मार्ट टीवी ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
फायर टीवी स्टिक के कई वर्जन उपलब्ध हैं, जिनके साथ यूजर्स को Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Sun NXT, ALT Balaji और Discovery+ जैसी ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाता है और वे कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। यूजर्स वॉइस कमांड्स देकर भी अपना टीवी कंट्रोल कर सकते हैं।