दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए देशभर से लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके है। इस बैठक में जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर होना है। क्योंकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
इस बैठक मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे की बीजेपी 2024 का लोकसभा का चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हर कार्यकाल के लिए चुनाव होता है। चुनावी साल मे बीजेपी कार्यकारिणी के जरिये कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है की नड्डा का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यकाल को लोकसभा चुनाव तक बढ़ाया गया था। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है।