नई दिल्ली.जब किसी स्टॉक पर कोई निवेशक पोजीशन लेता है तो उसे हाई रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का फायदा मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। टाटा ग्रुप (TATA Group) की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) के स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने डिविडेंड (Dividend) बांटने का ऐलान किया है। बता दें, TCS आज यानी 16 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड (EX-Dividend) के रूप में ट्रेड करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस टाटा ग्रुप के स्टॉक के विषय में –
हर शेयर पर 75 रुपये का मुनाफा
कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 के 75 रुपये के अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस अंतरिम डिविडेंड में 67 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। TCS की तरफ से इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2023 तय किया गया है। क्योंकि यह आईटी कंपनी T+2 सेटेलमेंट कैटगरी में है इसलिए एक्स-डिविडेंड डेट रिकॉर्ड डेट (Record Date) से एक दिन पहले है।
कब होगा योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान?
TCS की तरफ से हर शेयर 77 रुपये के डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों 3 फरवरी 2023 को किया जाएगा। 28 अक्टूबर 2004 से अबतक इस दिग्गज आईटी कंपनी ने 77 बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
शेयर बाजार में कैसा रहा पिछला 6 महीना?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.19% की तेजी के साथ 3374.20 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते 6 महीने के दौरान TCS (टीसीएस) के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 4,043 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,926.10 रुपये