रायपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कल प्रमा फाउंडेशन रायपुर द्वारा रक्तदान आयोजित किया गया। इसमें संस्था युवा के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में युवा के सदस्य नंदिनी ठाकुर, चेतना साहू, मनीष साहू ने पहली बार रक्तदान किया। इसके अलावा साक्षी बनर्जी, अंजलि सिंह, सी शरद कुमार, अविरल सोनवानी ने भी रक्तदान किया और इन्होंने पूर्व में भी इसी तरह कई बार अपना रक्तदान किया है।
88 वीं बार अपना रक्तदान
रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान कर किसी की जान को बचाया जा सकता है। संस्था युवा के संस्थापक एम. राजीव ने 88वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में प्रमा फाउंडेशन के अध्यक्ष गुंजन सिंह, सचिव राजकुमार शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी प्रवेश पांडे, वरिष्ठ सदस्यगण उषा साहू, मनीष धुरंधर, गुलशन, दीपा, चेतन, नयन ने शिविर में युवा के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और संस्था युवा के योगदान की सराहना की।
संस्था युवा के एस जयलक्ष्मी, माधुरी चंद्रकार, एवन साहू, जगन्नाथ साहू, विशाल सोना, लोकेश साहू आदि ने रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। युवा में पधारे हमारे अतिथि मलय बनर्जी, संस्थापक संपादक, दैनिक साथी संदेश भिलाई ने भी इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया।