भोपाल। दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) एक्शन में नजर आएंगे। विकास यात्रा(Vikas yatra) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक बुलाई है। सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर (Collector) से संवाद करेंगे। 1 से 15 फरवरी तक विकास यात्रा होनी है। गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक विकास यात्रा पहुंचना है। मुख्यमंत्री शिवराज विकास यात्रा को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए है। बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। मोदी-नड्डा का चुनावी प्लान मध्यप्रदेश में लागू होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जमीन पर लागू करने की तैयारी का मंत्र दिया है। मंत्रियों से लेकर विधायकों को वन-टू-वन प्लान समझाया जाएगा। मंत्रियों के साथ वरिष्ठ विधायकों की बैठक होगी। पहले मंत्री फिर वरिष्ठ विधायकों की बैठक होगी।
ग्रुप मीटिंग के साथ मंत्रियों से भी वन-टू-वन चर्चा होगी। 12.40 बजे से वरिष्ठ विधायकों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री विधायकों से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे। बैठक में जीत के मंत्र के साथ परफॉर्मेंस सुधारने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। 24 जनवरी को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भोपाल में होगी। कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय बीजेपी से मिले कार्यक्रमों और निर्देशों पर बात होगी। बैठक में फरवरी तक के कार्यक्रम तय होंगे। बैठक में संगठन की मजबूती का रिपोर्ट कार्ड भी लिया जा सकता है।
एमपी कांग्रेस संगठन प्रकोष्ठों की समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने अपने 40 प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक बुलाई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में बैठक होगी। पीसीसी ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश जारी किये है। कांग्रेस दफ्तर में कल बैठक आयोजित होगी। कमलनाथ प्रकोष्ठों से जमीनी रिपोर्ट लेंगे।