रायपुर. ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही उनके निवास स्थान में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सुबह से शाम तक लोगों का आना जाना चलता रहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,महंत रामसुंदर दास जी, विकास उपाध्याय जी, अमरजीत चावला, विधायकगण, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, एजाज महापौर, निगम मंडल अध्यक्ष गण सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बधाई देने के लिए पहुंचे थे। जिसमें सबसे प्रमुख हाफ मैराथन दौड़ था जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया मैराथन दौड़ को ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहीं बिरगांव के संस्कृति भवन मे जहां दोपहर 2 बजे 451 सफाई कर्मियों के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ग्रामीण विधायक प्रमुख रूप से मौजूद थे उनके द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन बिरगांव के एमआईसी सदस्यो एवं पार्षदों के द्वारा किया गया था। केशव सिन्हा एवं एनएसयूआई के समस्त कार्यकर्ता द्वारा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
विधायक के निवास स्थान सहित प्रमुख आयोजन स्थल पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा का जन्म दिवस इस बार धूमधाम से मनाया गया सैकड़ों स्थानों पर विभिन्न आयोजन किए गए वही विधायक ने सफाई कर्मियों के साथ अपनी जन्मदिन की खुशियां बाटी कोरोना संक्रमण की वजह से 2 वर्ष तक विधायक का जन्मदिवस अच्छे से नहीं मनाया जा सकता था लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं ने 2 वर्ष के कसर को पूरा कर दिया और दिन भर विधायक के जन्मदिवस पर आयोजनों का दौर जारी रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, महापौर नंद लाल देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सभापति कृपाराम निषाद ,एमआईसी सदस्य इकराम अहमद सहित पार्षद गण मौजूद थे।