रायपुर । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 329 दिन लगभग 30 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखंड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदकिशोर यादव,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव उप सरपंच, दशरथ सिन्हा,भोलाराम यादव, रामनारायण यादव ने किया।आज अखंड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता नंदकिशोर यादव,उदय चंद्राकर, दशरथ सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,सुकालू सतनामी,रामुदास मानिकपुरी, श्रीमती राधाबाई सिन्हा,हीराबाई यादव,सुकवारो साहू,खेमिन साहू, पंचवति यादव,मोहन बाई धीवर, श्यामाबाई ध्रुव,रामबाई सिन्हा आदि ने संबोधित किया।आज अखंड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक,अनुशासित,समर्पित लंबी लड़ाई से हमारे कार्यकर्ताओं को पग- पग में नया-नया सीख मिल रहा है।मिल रहे इन सीखों से हमेशा कार्यकर्ता उत्साहित हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं में संगठन का विस्तार के लिए नई योजना तैयार करने में जुटे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधीश महासमुन्द द्वारा 15 दिन के अंदर सीमांकन और निर्माण कार्य की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया था।कल 19 जनवरी को आपात बैठक बुलाया है किसान 11 वें माह में प्रशासन की बैठक में जाएंगे और माननीय उच्च न्यायालय कूच करेंगे छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने यह निर्णय लिया है।उदयराम चंद्राकर ने कहा कि हम लोगों को राजनीति और दलबंदी से उपर उठकर सोचने और कार्य करने की जरूरत है।जो कार्यकर्ता राजनीति के दलदल में रह कर काम करने की बात सोचेंगे,वे लोग किसानों की हित नहीं कर सकते। दशरथ सिन्हा ने कहा कि जब-तक भ्र्ष्ट और शोषक उद्योगपति करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिम हमारे क्षेत्र से अवैधानिक निर्माण कार्य बंद नहीं करेगा।तब-तक हम लोगों का अखंड सत्याग्रह जारी रहेगा चाहे जो भी हो जाये।यहाँ से गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन उद्योग को हटा के ही दम लेंगे।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक पग-पंग में हार खाने के चलते गांव-गांव में किसानों को फुसलाने-फुटडालने का षड़यंत्र चालू कर दिया है।इसलिए हम सभी किसानों को जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है।हीरा बाई यादव ने कहा कि भ्र्ष्ट उद्योगपति करणी कृपा उद्योग के मालिक जितना भी गैर कानूनी ढंग से कार्य करले बहुत जल्द ही उसका सब पर्दा पास होने वाला है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
गोमगुड़ा में स्थापित किया गया नया कैंप
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
राज्य उपभोक्ता आयोग रोज प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निपटारा कर रहा
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news