भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस (MP congress) की ‘‘मिले कदम- जुड़े वतन’’ राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा निकालेगी। आज कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश में 1464 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी। यात्रा के जरिये कांग्रेस सरकार की नाकामियों और कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचायेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief kamal nath)आज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल (Hospital) एवं छात्रावास (Hostal) में भी जाएंगे। यात्रा के जरिये महंगाई, बेरोजगारी, किसान, मजदूरों जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेगी। यात्रा में नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क, गांधी चौपाल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, सभा, ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
कांग्रेस की जमीनी रिपोर्ट का आज एनालिसिस होगा। एमपी कांग्रेस विभागों और प्रकोष्ठों को एक्टिव करने में जुटी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक कर पार्टी गतिविधियों, संगठन और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रकोष्ठों, विभागों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्य, प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी की सूची लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
युवा कांग्रेस टैलेंट हंट के जरिये युवाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी। एमपी कांग्रेस फिर से टैलेंट हंट शुरू करेगा। युवाओं को यूथ कांग्रेस से जोड़ने के लिए टैलेंट हंट चलाया जाएगा। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया को मजबूत करने में जुटा है। यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया पर युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है। 21 जनवरी को सुबह 10 बजे पीसीसी में टैलेंट हंट का आयोजन होगा।