राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 10 महीने से भी ज्यादा का समय है लेकिन अभी से ही चुनावी प्रचार शुरू हो चुका है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज कल अपनी ही सरकार को कोसने में लगे है। पायलट ने गुढ़ा में सीएम गहलोत के बयान पर जमकर चुटकी ली और उन पर निशाना साधा।
राजस्थान में पेपर लीक को लेकर मामला अभी गर्माया हुआ है। दोनों नेता एक-दूसरे का नाम लिए बिना एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। पेपर लिक मामले में अशोक गहलोत ने कहा था की इसमें कोई अधिकारी या कोई नेता शामिल नहीं है। इसके ही जवाब में सचिन पायलट ने गहलोत पर निशाना साध दिया।
पायलट ने जनसभा में तर्क देते हुए सरकार से सवाल किया कि बिना किसी की लिप्तता के प्रश्न पत्र तिजोरी से बाहर कैसे पहुंचा? पायलट ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि कोई अधिकारी या कोई नेता इसमें लिप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि एग्जाम की कॉपी तिजोरी में बंद होती है, वो कॉपी तिजोरी में बंद होकर बाहर पहुंच गई। यह तो जादूगरी हो गई। ऐसा संभव नहीं है, कोई न कोई तो जिम्मेदार होगा।