नई दिल्ली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत से आगाज किया। पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की।
मगर इसी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक गलती हो गई। वह स्लो ओवर रेट वाली गलती रही। यानी भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे। यही कारण रहा है कि अब उस मैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है।
स्लो ओवर रेट नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम के खिलाड़ियों को हर ओवर के लिए बतौर जुर्माना 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है। चूंकि टीम ने तीन ओवर निर्धारित समय में नहीं किए थे। ऐसे में यह जुर्माना 60 प्रतिशत हो जाता है।
वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें रायपुर पहुंच गई है।