मुंगेली. कृषि भूमि के अवैध प्लाटिंग पर इधर प्रशासन सुस्त तो उधर जमीन दलाल चुस्त दिखाई दे रहे हैं. रोजाना लाखों रुपए की जमीन की खरीदी बिक्री नियम विरुद्ध की जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने महज अब तक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.
लोरमी क्षेत्र में इन दिनों अवैध प्लाटिंग का खेल जोरों पर चल रहा है. जहां शासन के सभी नियमों को ताक पर रखते हुए प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जमीन दलालों द्वारा तहसील कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर झझपुरी रोड से लगे कृषि भूमि के अलावा कई जगहों पर अवैध प्लॉटिंग के बाद जमीन की बिक्री कर सरकार को लाखों रुपये का चुना लगाया जा रहा है.
नहीं हो रहा जमीनों का डायवर्सन
कॉलोनाइजर एक्ट का उल्लंघन भी किया जा रहा है. ऐसे में भोले भाले ग्रामीण इलाके के लोग जो शहर में पक्के मकान का सपना देखते हुए लाखों रुपये खर्च कर जमीन दलालों के झांसे में आकर कृषि भूमि को खरीद रहे हैं. लेकिन बाद में उनके जमीन का डायवर्सन तक नहीं हो रहा है.
पूरे मामले को लेकर लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल ने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों को नोटिस जारी किया गया है. जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है. इस दौरान एसडीएम ने समय रहते जवाब नहीं मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई करने की बात कही है.