भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से 8 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव होगा। चार दिवसीय विज्ञान महोत्सव में देशभर के 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहा है। प्रदेश के सभी विज्ञान महाविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई से जुड़े छात्रों में शामिल होंगे। मेगा साइंस एंड टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन लगाई जाएगी। नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशंस मीट समेत 15 गतिविधियां होंगे। विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह और राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा करेंगे। विज्ञान महोत्सव 21 से 24 जनवरी तक चलेगा।
3 सूत्री मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर है। हड़ताल से बिजली सप्लाई हो सकती है बाधितआउटसोर्स बिजली कर्मचारी संगठनों ने बनाया महागठबंधनअपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए सभी बिजली आउटसोर्स संगठन अलग-अलग कर्मचारी संगठनों ने बैठक के बाद लिया फैसला बिजली आउटसोर्स,संविदा,तकनीकी कर्मचारी संयुक्त संगठन की बैठकआज से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी 6 जनवरी को पीएस संजय दुबे के आश्वासन के बाद स्थगित की थी हड़तालपीएस संजय दुबे ने कर्मचारी संगठन को दिया था सीएम से मिलवाने का आश्वासनआश्वासन मिलने के बाद संगठन की नहीं हुई सीएम से भेंट।
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक आजनीमच में निगम लगाने जा रहा विंड एनर्जी प्रोजेक्टविंड एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष ने जोरदार विरोध की बनाई रणनीति आज होने वाली परिषद की बैठक में आएगा प्रस्तावविपक्ष जोर-शोर से करेगा प्रस्ताव का विरोधनीमच में निगम लगाने जा रहा विंड एनर्जी प्रोजेक्ट15 मेगावॉट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट पर 74 करोड़ रुपए खर्च होंगेइस पर निगम 30 करोड़ रुपए का कर्ज भी लेगावर्तमान मे निगम का खजाना खालीबकाया बिजली बिल जमा न करने पर निगम की हो चुकी है किरकरी।
सीएम शिवराज आज IAS मीट के डिनर में शामिल होंगे रात्रि 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुचेंगे सीएम शिवराजसीएम सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और डिनर में शामिल होंगे