खंडवा। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं. ये चर्चा नागपुर से शुरू हुई और रायपुर पहुंच गई है. अब पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने बागेश्वर धाम सरकार का खंडवा में जोरदार तरीके से समर्थन कर अपना विचार रखा है. उन्होंने कहा कि मजार में जो बाधाएं दूर होती है. आखिर उस पर कोई क्यों सवाल नहीं उठाता है. हिंदू धर्म के ऊपर अगर कोई भी आपत्ति उठाता है, तो यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.
बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने कहा कि जो भी व्यक्ति प्रसिद्ध होता है लोग उसकी आलोचना करने लगते हैं. बागेश्वर धाम सरकार अगर किसी के लिए उम्मीदें बांध रहे हैं. किसी को पॉजिटिव वे में ले जा रहे हैं, तो क्या गलत कर रहे हैं. आप देख सकते हैं मजारों पर इतने मेले लगते हैं. भूत प्रेत आते हैं, उन पर कोई आरोप नहीं लगाता. अगर इनमें ताकत है, तो उन पर आरोप लगाकर दिखाए.
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरा MP पुजारी संघ: बोले- उन पर अंकुश लगाया तो 50 हजार पंडित सड़कों पर उतरेंगे, बागेश्वर धाम के समर्थन में किया प्रस्ताव पास
ऐसे 50 से ज्यादा मजार है, जहां लोग अपनी बाधाएं दूर करते हैं. हम उनको नाम बताएंगे. जो अच्छे रास्ते पर चल रहा है. हिंदू धर्म की प्रसिद्धि कर रहा है. हिंदू धर्म की गौरव गाथा बता रहा है. उसको घेरने के लिए 50 लोग खड़े हो गए. बागेश्वर धाम को घेरने से सस्ती पब्लिसिटी हासिल करने से कुछ नहीं मिलने वाला है. हिंदू धर्म के ऊपर अगर कोई भी आपत्ति उठाता है, तो यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.