रायपुर। प्रदेश के विभिन्न जिलों से फैशन डिज़ाइनर आज 2 दिवसीय प्रदर्शनी में हिस्सा लेने राजधानी रायपुर पहुँचे, प्रदर्शनी का उदघाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया, कांसेप्ट फ़ॉर यु इवेंट्स इंडिया के बैनर तले शंकर नगर अशोका रतन स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस 2 दिवसीय वेडिंग स्पेशल प्रदर्शनी में मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा संचालित ऑनलाइन व्यापार को प्रभावित करते हुए स्वावलंबी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंच प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 से अधिक ज्वेलरी,परफ्यूम, हैंडलूम, कॉस्मेटिक, साड़ी, फुटवियर, होम डेकॉर,आदि के स्टॉल यहां पहुँचे है जहां स्वादिष्ट व्यंजन भी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे हुआ जो कल शनिवार को रात 9 बजे सम्पन्न होगा,उदघाटन समारोह में समाजसेवी महिलाएं सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।