बिलासपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली. फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपने बेटे से की बात की थी. फोन पर महिला ने बेटे से कहा था कि स्कूल से सीधे घर आ जाना, इधर-उधर नहीं जाना, मैं सोने जा रही हूं. पुलिस ने मृतिका का सुसाइड नोट बरामद किया है. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है- मैं जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं.