यूपी रोडवेज प्रयागराज परिक्षेत्र में कंडक्टरों ( परिचालकों ) की भर्ती का नोटिफिकेशन फिर से जारी कर दिया गया है। 265 पदों पर कंडक्टरों की भर्ती होनी है। सभी पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। इसके लिए सेवायोजन वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। इस भर्ती में अनुसूचित जाति के 56, अनुसूचित जनजाति के पांच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 72, सामान्य वर्ग के 119 व 13 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे पूर्व इतने ही पदों के लिए जारी की गई भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया गया था।
क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, नए विज्ञापन के लिए मुख्यालय व एजेंसी को पत्र भेजा था। शुक्रवार को भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ। sewayojan.up.nic.in वेबसाइट के जरिए 21 से 28 जनवरी शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
वेतन सीमा – 10001 – 20000
इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी और ओबीसी को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रयागराज के डिपोज में तैनात किया जाएगा। चयनित आउटसोर्सिंग कंडक्टरों को किमी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन का विवरण इस प्रकार है –
प्रति किमी – 1.59 रुपये
माह में 22 ड्यूटी दिवस 5000 किमी. एवं 50 पीसदी लोडफैक्टर अर्जित करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन।
ए श्रेणी नगरों में 60 रुपये प्रति रात्रि
बी श्रेणी नगरों में 61 रुपये प्रति रात्रि