तुमगांव । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से क्षेत्र के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 12 वें माह में लगभग 35 किसान,जवान और महिला किसानों ने भाग लिया।आज अखंड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता चैनुराम साहू,नंदलाल सिन्हा, नंदकिशोर यादव,नंदलाल पटेल, दशरथ सिन्हा,उदयराम चंद्राकर, बिषरू सिन्हा,तारेंद्र यादव उप सरपंच,नाथूराम सिन्हा ने किया।आज अखंड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को किसान नेता उदयराम चंद्राकर,रामचंद्र यादव, चैनुराम साहू,हेमसागर पटेल,श्रीमती राधबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच,ननकुनिया पारधी,सुकवारो साहू,मोहनबाई धीवर,श्यामाबाई ध्रुव आदि ने संबोधित किया।आज अखंड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि जो संकट काल में साथ दे वही सच्चा साथी,मित्र और नारी होता है।हम लोगों को हमेशा सकारात्मक बात सोचना चाहिए तभी बड़ा से बड़ा काम भी आसानी से सम्पन्न हो जाता है।क्योंकि शास्त्रों में भी यह बात कही गई है कि जैसे सोचोगे वैसा बनेंगे और जिसका पेड़ लगाएंगे उसी का फल खाने को मिलेगा।चैनुराम साहू ने कहा कि धर्म के काम और अन्नदाता किसानों के भलाई के काम में जो धोखा देने का काम करेगा वह सबसे बड़ा पापी होगा।जब हम लोग करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक अधर्मी,शोषक भ्र्ष्ट पूंजीपति के अवैधानिक कार्य के विरुद्ध भगवान शिव के मंदिर उसको साक्षी रखकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है,तो हम लोगों को हर हाल में निभाना होगा।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि महासमुन्द जिलाधीश छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धत्ता दिखाकर भ्र्ष्ट उद्योगपति से आर्थिक लाभ लेकर सीमांकन,निर्माण कार्य की जांच रोकने खेल कर रहे हैं।मगर किसान मोर्चा ने कमर कसा है,सीमांकन एवं निर्माण कार्य की जांच महासमुन्द जिला प्रशासन को करना ही होगा। कल 21 जनवरी को सत्याग्रह स्थल पर राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे, प्रदेश किसान नेता जागेश्वर प्रसाद, वेगेंद्र सोनवेर होंगे सभाकर्ता।आंदोलन की रणनीति पर देंगे मार्गदर्शन।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जिलाधीश महासमुन्द के करतूतों से कराएंगे अवगत।संवैधानिक निर्णय तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच के कहा कि जब लोग विश्व धरोहर सिरपुर,हमारे क्षेत्र की हरियाली और खुशहाली को बचाने के लिए संकल्प लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाये हम लोगों की अपनी संगठन शक्ति को मजबूत बनाकर अंतिम क्षण तक संकल्प को पूरा करना चाहिए।ननकुनिया पारधी ने कहा कि इस धर्म की लड़ाई में अन्य वर्ग के लोग भले डगमगा जायें,लेकिन नारी शक्ति धर्म को निभाने में कभी पीछे नहीं रहेगी।श्यामाबाई ध्रुव ने कहा कि जिस दिन भ्र्ष्ट अधर्मी उद्योगपति को यहाँ से भगाने का निर्णय लिया है उसे पूरा करके ही रहेंगे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news