केंद्रीय मंत्री गडकरी का आज एमपी दौरा, 19 नगरीय निकायों का फैसला थोड़ी देर में, नेता जी की जयंती पर सुघोष दर्शन कार्यक्रम, बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) का श्रीराम राजा की नगरी ओरछा का दौरा आज है। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj )भी मौजूद रहेंगे। वे बेतवा नदी के पुल समेत 6800 करोड़ रुपये लागत की 18 सड़क परियोजनाओं (Road porject)का शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर जनसभा का आयोजन होगा। टीकमगढ़-शाहपुर होकर सागर के लिए प्रस्तावित फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास किया जाएगा। चकरपुर से ओरछा तिगैला के बीच 17 किलोमीटर की लिंक रोड का भूमि पूजन होगा। मंत्री गडकरी 10.45 पर दतिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मां पीतांबरा के दर्शन के बाद दोपहर 12 बजे ओरछा पहुंचेंगे। 12.30 बजे श्रीरामराजा सरकार के दर्शन कर 1.30 बजे होटल बेतवा रिट्रीट में लंच करेंगे। दो से तीन बजे शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे।

विद्याभारती का सुभाष चंद्र बोष की जयंती पर आज सुघोष दर्शन कार्यक्रम होगा। 75 घोष इकाइयों के 1500 छात्र-छात्राएं घोष वादन करेंगे। भोपाल के ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम होगा। सुघोष दर्शन कार्यक्रम के में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। सुघोष दर्शन कार्यक्रम में 2 घंटे की अवधि में विद्यार्थी वादन और घोष संचलन करेंगे। घोष वादन में पहली बार बैगपाइपर वाद्य यंत्र को शामिल किया गया है। घोष वादन करते हुए विद्यार्थी ॐ,स्वास्तिक चिन्ह सहित सुघोष दर्शन की आकृति बनाएंगे। घोष दल का सामूहिक प्रदर्शन नगर में पहली बार आयोजित हो रहा।

एमपी की सत्ता के सेमीफाइनल की सीटों का फैसला आज होगा। आज 19 नगरीय निकायों के परिणाम आएंगे।
सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। 20 जनवरी को EVM से नगरीय निकायों में वोटिंग हुई थी। गुना के नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी के बड़वानी, सेंधवा धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर नगर पालिका का परिणाम आएगा। अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़, धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही नगर परिषद के परिणाम आएंगे।

मध्यप्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। प्रदेश भर के आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ कुछ संविदा कर्मचारी की हड़ताल से बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। आश्वासन पूरा ना होने से नाराज बिजली कर्मी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है। आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का भी साथ मिला है। आज रात 12 बजे से नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर जाएंगे। अब तक नियमित कर्मचारी काम संभाल रहे थे। संविदा नियमितीकरण,आउट सोर्स का संविलियन एवं वेतन वृद्धि, OPS, सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर की जाए एवं पेंशन ट्रस्ट बनाये जाने की मांग प्रमुख है।

भोपाल को कपड़ा इकाई की सौगात आज मिलेगी। गोकुलदास एक्सपोर्ट अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लोकार्पण होगा। रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग के लिए सीएम ने भूमिपूजन किया था। सीएम सुबह 9:35 पर अचारपुरा पहुंचेंगे। वे कपड़ा इकाई का उद्घाटन करेंगे। इकाई के बाद निवेश और रोजगार और भी ज़्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

More From Author

एमपी के सरपंचों की खर्च सीमा बढ़ी, अब 25 लाख तक गांव में खर्च कर सकेंगे, आदेश जारी

बलौदाबाजार विधानसभा के सरोरा और ग्राम पुरैना खपरी में चौपाल लगाऐंगे सीएम भूपेश बघेल, जनता से लेंगे योजनाओं का फीडबैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.