रायपुर मध्य एवं पूर्व भारत का यह सबसे बड़ा मार्बल प्रोसेसिंग यूनिट है जो कि हम सभी प्रदेशवासियो के लिए बहुत ही हर्ष एवं गौरव की बात है। यह अभनपुर के नजदीक तकरीबन 20 एकड में बनाया गया है जिससे कारण से छ.ग. के निवासियों को यहा पर रोजगार के नये नये अवसर प्राप्त होंगे मार्बल सेंटर इंडिया के आ जाने से छ.ग. के निवासियों को फायदा तो होगा ही साथ ही आंध्रप्रदेश, उडिसा, झारखण्ड, बिहार, वेस्ट बंगाल, एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो को भी अच्छा एवं सस्ते दामों में समान प्राप्त होगा। हमारे यहा सभी प्रकार के इम्पोटेंट मार्बल एवं अन्य राज्यों से आने वाली ग्रेनाईट ब्लाक को काटकर प्रोसेस किया जायेगा।
हमे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा हमारे स्टाल जो कि कास्मो एक्सपो मे या उसका उदघाटन कर शुभारंभ किया गया माननीय महोदय बहुत प्रसन्न हुए कि छ.ग. से निकलने वाला ग्रेनाइट एवं मार्बल इसी उद्योग में काटा एवं प्रोसेस किया जावेगा। यह उद्योग सिर्फ राजस्थान, गुजरात, सिलवासा तक में ही सिमित था अब यह उद्योग आपके घर से कुछ ही दूर में स्थित अभनपुर में संचालित है। इस उद्योग के यहा आ जाने से आस पास के लोगो के अलावा दूर दराज में स्थित लोगो को भी बहुत फायदा एवं राहत देगा। जिससे कि आम आदमी का पैसा एवं समय दोनो की बचत होगी एवं प्रदेश को जी.एस.टी. कलेक्शन मे भी बढोतरी होगी।
आप सभी महानुभवो का हम तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है कि आपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।