चर्चित श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने बताया है कि इस केस का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला इस दौरान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद था। एजेंसी ने यह भी जानकारी दी है कि करीब 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है। अब साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट पर 7 फरवरी को विचार करेगी। अदालत ने इस दिन आफताब पूनावाला को भी कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में करीब 75 दिनों के बाद अपनी चार्जशीट दायर की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब ने मांग की है कि उसकी खिलाफ दायर की गई चार्जशीट उसके वकील को ना दिखाई जाए। उसने अपने वकील को बदलने की बात कह दी है।
अदालत में जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने पूछा कि आरोप पत्र कितने पन्नों का है, तो जांच अधिकारी ने कहा कि इसमें 6,629 पन्ने हैं। इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा है। आखिरकार आज अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया।’ अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर सात फरवरी तक कर दी।
मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान, आफताब ने अदालत से कहा कि वह अपने वकील एम एस खान को बदलना चाहता है।
कुछ ही दिनों पहले यह खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस जल्द ही इस बेहद ही सनसनीखेज मामले में जनवरी के अंत तक अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। कहा जा रहा था कि पुलिस ने 3000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट तैयार की है, जो 150 गवाहों के बयान के आधार पर हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक, इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी इसमें शामिल किया गया है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम चार्जशीट की कॉपी बक्शे में लेकर साकेत कोर्ट पहुंची थी।
चार्जशीट में क्या…
दिल्ली पुलिस ने 6000 से ज्यादा पन्नों में श्रद्धा के कत्ल की कहानी बयां की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने अपनी इस चार्जशीट में फॉरेंसिक, इलेक्ट्रॉनिक दोनों सबूतों के आधार पर तैयार किया है। 150 गवाहों के बयान का जिक्र इस चार्जशीट में है। कई दिनों तक पुलिस की गहन छानबीन के बाद तैयार की गई इस चार्जशीट की वर्तमान में कानूनी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा कराने के बाद इसे अदालत में पेश किया गया है। आफताब का बयान भी इस चार्जशीट का हिस्सा है। आताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया गया था। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इन टेस्ट के नतीजों को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया होगा।
श्रद्धा कांड से दहल गई थी दिल्ली
बता दें कि दिल्ली के महरौली इलाके में 28 साल के आफताब पूनावाला ने मई में श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। श्रद्धा, आफताब की लिव इन पार्टनर थी। आरोप यह भी है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने उसके 30 से ज्यादा टुकड़े किये थे। इन टुकड़ों को महरौली के आसपास के जंगलों में आफताब ने धीरे-धीरे फेंक दिया था। श्रद्धा को टुकड़ों में काटने के बाद आफताब इन टुकड़ों को अपने फ्रिज में रखता था। श्रद्धा की पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को केस दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ कई ठोस सबूत जमा करने का दावा किया है। इस भयानक मर्डर केस ने दिल्ली को दहला कर रख दिया था। कई दिनों तक पुलिस ने आफताब के साथ जंगल में श्रद्धा के टुकड़ों की खोज भी की थी।