दूध मानव शरीर के लिए कितना जरूरी है, यह किसी से छिपा नहीं है. प्रोटीन, कैल्शियम और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर दूध को एक कम्पलीट मील माना है. दूध ऐसा ड्रिंक है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों को रोजाना पीना चाहिए. लेकिन आयुर्वेद के अनुसार कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका सेवन दूध के साथ नहीं करना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन अगर दूध के साथ किया जाए तो ये सेहत पर बुरा प्रभाव डालती हैं. इससे पाचन से जुड़ी समस्या और पित्तदोष बढ़ता है.
ये चीजें उसे ‘जहर’ की तरह बना देती हैं और शरीर को खोंखला बना देती हैं. इन चीजों का दूध के साथ किसी भी सूरत में सेवन नहीं किया जाना चाहिए. आइये जानते हैं इनके बारे में. Read
मछली
बालों से लेकर खूबसरत त्वचा तक, मछली खाने के कई फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मछली का सेवन कभी भी दूध के साथ नहीं करना चाहिए. मछली के बाद दूध का सेवन किया जाए तो पाचन संबंधी प्रॉब्लम जैसे फूड पॉइजिनिंग, पेट दर्द की दिक्कत तो होती है साथ ही स्किन पर सफेद धब्बे भी हो सकते हैं. हालांकि मछली के बाद दूध का सेवन ना करने पर कोई सांइटिफिक रिजन अभी तक नहीं है.
उड़द ही क्या दूध के साथ किसी भी तरह के दाल के सेवन से बचना चाहिए. खासतौर पर इनमें नमक या अम्लीय पदार्थ मिला हो तो दूध बिल्कुल नहीं पीना चाहिए. आजकल लोग अंकुरित दाल खाने के बाद दूध पीने की गलती कर रहे हैं, लेकिन ये कदम हानिकारक साबित हो सकता है. कहा जाता है कि दूध के साथ उड़द की दाल खाने से दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है.
दूध पीने के बाद कटहल का सेवन न करें. दरअसल, कटहल खाने से तुरंत बाद दूध पीने से आपको स्किन और पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. दूध पीने के तुरंत बाद कटहल खाने से स्किन पर रैशेज, खुजली और सोरायसिस की परेशानी हो सकती है. साथ ही यह पाचन को भी प्रभावित कर सकता है.
ऐसा देखा गया है कि लोग नाश्ते में मूली की सब्जी के साथ पराठे खाकर तुरंत दूध पीना पसंद करते हैं. लेकिन इससे दूध जहरीला हो सकता है. इस कारण स्किन से जुड़े रोग भी हो सकते हैं. सलाह दी जाती है कि मूली खाने के करीब 2 घंटे बाद दूध का सेवन करना चाहिए.
यूं तो दूध और दही खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. लेकिन इन दोनों का सेवन एक साथ करने की सलाह नहीं दी जाती है. दूध और दही दोनों को एक साथ या एक के बाद तुरंत दूसरी चीज का सेवन किया जाए तो पाचन क्रिया गंभीर रूप से प्रभावित होती है. जिसके बाद पेट दर्द और उल्टी आना जैसे लक्षण आमतौर पर देखें जाते हैं.
अगर आप मसालेदार खाना खाने की सोच रहे हैं और दूध पी चुके हैं तो इस विचार को साकार रूप ना दें. यानी कि दूध पीने के बाद मसालेदार खाने नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है. इसके साथ ही गैस और बदहजमी की समस्या भी हो सकती है.
अधिकतर पहलवान और जिम जाने वाले लोग दूध के साथ केला खाते हैं. कुछ लोग बनाना शेक के रूप में इसका सेवन करते हैं. लेकिन दूध के साथ केले का नियमित सेवन कफ को बनाता है. इससे सीने में जकड़न और पाचन विकार भी होते हैं.
आज भी गांवों में दूध के साथ गुड़ की छोटी डली खाई जाती है. लोग मानते हैं कि इससे पेट साफ करने में मदद मिलती है. लेकिन आयुर्वेद दोनों चीजों का मेल नुकसानदायक मानता है. दूध का प्रभाव ठंडा होता है और गुड़ का गर्म, जिसके कारण पेट में विषाक्त पदार्थ बनने लगते हैं.