पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में पर्यटन के बहुत सारे रमणीय स्थल मौजूद हैं और हमारा राज्य पौराणिक एवं सांस्कृतिक विरासत में भी बेहद समृद्ध है। हमारी सरकार द्वारा इन सभी स्थलों के विकास कार्यों का क्रियान्वयन योजनाबद्ध तरीके से निरंतर किया जा रहा है। प्रभु राम वनवास काल के दौरान जिन क्षेत्रों से गुजरे थे, उन क्षेत्रों को राम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पर्यटन परिपथ के अंतर्गत चंदखुरी और शिवरीनारायण के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है और शेष स्थलों के जारी हैं।
श्री साहू ने कहा कि प्राकृतिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ ही वहां मनोरंजन, ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था कर रिसोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयां देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।