छत्तीसगढ़ के थाना आरंग प्रभारी की लगातार सक्रियता से आरंग छेत्र में अपराध में कमी देखने को मिल रही है, वहीं आरंग थाना में अपराध क्रमांक 58/ 2023 धारा 379 में चोरी गए स्टील की नल टोटी पाइप इत्यादि सद्भावना भवन कॉलेज चौक आरंग से चोरी हुआ था जिसे आरंग थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए लगातार उक्त चोरों की पता तलाश की जा रही थी जो कॉलेज चौक आरंग का संजय यादव एवं राजेंद्र देवार ग्राम भोथली जो कि दोनों पेशेवर चोर है क्षेत्र में लगातार छोटी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे थे जिन्हें लगातार तलाश रहे थे , जो मुखबिर से सूचना मिला कि सद्भभावना भवन में चोरी गए नल को तालाब किनारे बोरी में भरकर छुपा कर बिक्री करने रखे हैं जिसे गवाहों के समक्ष बरामद किया गया l
तथा (2) उक्त चोर ग्राम छटेरा में सबमर्सिबल पंप भी चोरी किए थे जो कि अपराध क्रमांक 35/2023 में चोरी किए थे l
(3) आज दिनांक को थाना आरंग में 34(2) आबकारी पंकज धीवर के विरुद्ध किया गया जो ग्राम छतौना का है जो लखोली भट्टी से लगभग 2 पेटी शराब बिक्री करने ले जा रहा था उक्त कार्यवाही की जा कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं एक आदमी जो ग्राम मुहमेला विवाद कर रहा था जिसका 151 Crpc की धारा में जेल रवाना कर दिया गया।