जबलपुर। 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने जबलपुर में ध्वजा रोहण किया. परेड की सलामी ली. इसके साथ ही जबलपुर के गेरिसन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जबलपुर वीरों की भूमि रही है. भारत का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही गौरवशाली भी है. आज के हिंदुस्तान की ओर जमाना देख रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में तेज गति से प्रगति कर रहा है. कोविड में सबसे पहले वैक्सीन भारत ने बनाईं. आत्मनिर्भर भारत के लिए हम आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण करेंगे. भारत में सबसे ज्यादा विकास दर एमपी की हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने संबोधन में कहा कि एमपी की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. 4 लाख किलोमीटेर सड़क हमने बनाई है. 3 लाख करोड़ से रिंग रोड बन रहा है. पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. सिंचाई में 66 हज़ार करोड़ का काम हो रहा है. प्रदेश की एक एक इंच ज़मीन को सीचने का संकल्प लिया है. 55 लाख घरों में पीने के पानी की व्यवस्था की है. शुद्ध जल में 1 करोड़ 55 लाख रूपए खर्च किए गए. हम पानी में सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनने का चमत्कार करने वाले है. हमारा संकल्प हर घर सोलर पैनल लगे.
अंग्रेजी सीखें, लेकिन मातृ भाषा पर गर्व हो
सीएम शिवराज ने कहा कि अंग्रेजी सीखें, लेकिन मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिंदी में होगी. हमारे बच्चे को अंग्रेजी के कारण कुंठित हो जाते थे वो गर्व से हिंदी में पढ़ाई कर सकेंगे. हमारा संकल्प स्मार्ट गांव बने. 20 हज़ार करोड़ रूपए से शहरों में विकास का काम किया जाएगा. एमपी पहले ही स्वच्छता में नंबर-1 है, लेकिन और बेहतर बनाना है. जबलपुर में नया औद्योगिक शहर बसाया जाएगा. 820 एकड़ में औद्योगिक शहर बसेगा. गारमेंट्स, रहवासी प्लाट, होटल, लाजिस्तिक प्लाट होंगे.
ग्रीन क्लीन शहर की शुरूआत जबलपुर से होगी
उन्होंने कहा कि ग्रीन क्लीन शहर की ओर आगे बढ़ेंगे. इसकी शुरूआत जबलपुर से होगी. उद्योग से रोजगार, रोजगार से समृद्धि ये हमरा संकल्प है. पीएम ने भी कहा कि गरीब कल्याण हमारा संकल्प है. जल जंगल जमीन सबके पास है, लेकिन उस पर अधिकार सबका नहीं है. रहने के लिए जमीन की जरूरत है, हर गरीब को है. इसलिए हमने मुख्यमंत्री आवासीय योजना बनाई. गरीब को फ्री में जमीन का प्लाट देंगे. अवैध कॉलोनी को वैध करने का काम किया जा रहा है. सीएम लाडली योजना के तहत प्रतिभावान छात्रों के लिए फीस बाधा नहीं बनेगी.
मेडिकल की पढ़ाई की फीस मामा भरेगा
सीएम ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई में सालाना 8 लाख तक की फीस मामा शिवराज भरेगा. 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड हमने बनाए. बाल हृदय उपचार योजना में मुफ्त ईलाज होगा. हमने सीएम बाल आशीर्वाद योजना बनाई. इस योजना में निराश्रत बच्चे भी शामिल किए जायेंगे. ढाई साल में 2 लाख 25 करोड़ रूपए किसानों के खाते में आए. पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण हमने किया. 44 लाख महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए गए. लाडली लक्ष्मी योजना का विस्तर किया. कॉलेज में एडमिशन के साथ 12 हजार रूपए दिया जाएगा. पढाई शुरु होने पर 12 हज़ार दिया जाएगा.
हमारा संकल्प नौकरी देने वाला बनाना है
उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण के साथ चुनाव हमने करवाया. 1 लाख 44 हज़ार सरकारी नौकरी की भर्ती निकाली गई. हमारा संकल्प नौकरी देने वाला बनाना है. मुख्यमंत्री उद्धम योजना से जनसंख्या को कमजोरी नहीं ताकत बनाएंगे. एमपी में बेहतर स्किल्ड तैयार होगा. एमपी टाइगर स्टेट के साथ अब लेपर्ड स्टेट, अब चिता स्टेट भी बन गया. हमने नक्सलवाद को ध्वस्त किया. सिमी का नेटवर्क तोड़ा, माफिया के खिलाफ बुलडोजर भी चलाया.
आत्मनिर्भर मप्र का दिलाया संकल्प
सीएम ने कहा कि हम शराब नीति में नशे की प्रवृत्ति को कम करने का काम करेंगे. नर्मदा के घाटों को जोड़ने के लिए नर्मदा पथ विकसित किया जायेगा. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए काम करने का संकल्प दिलाया.